ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत , दूसरा गंभीर, सड़क जाम

वैशाली । हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर भागवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के निक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:50 PM (IST)
ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत , दूसरा गंभीर, सड़क जाम
ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत , दूसरा गंभीर, सड़क जाम

वैशाली । हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर भागवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के निकट गुरुवार की सुबह एक भूसा लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल गंभीर रुप से जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद उग्र लोगों ने एनएच को जाम कर दिया। सड़क जाम होते ही मैट्रिक परीक्षा होने की वजह से जामस्थल पर अफरातफरी मच गई तथा सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सड़क जाम किए जाने से परीक्षार्थियों को हो रही दिक्कतों की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ, स्थानीय मुखिया एवं थानाध्यक्ष को लेकर जाम स्थल पर पहुंच गए। उसके बाद मृतक के परिजनों को आनन-फानन में चार लाख रुपए का चेक, मुखिया गौड़ीशंकर पांडेय ने कबीर अंत्येष्ठि योजना का तीन हजार रुपया तथा जख्मी युवक के परिजनों को सीओ ने नगद पांच हजार रुपए प्रदान कर सड़क जाम समाप्त कराया। सड़क जाम होते ही परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली और अपने केन्द्रों की ओर प्रस्थान कर गए। सड़क पर से लोगों को हटते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी उपेन्द्र राय का 15 वर्षीय पुत्र बृजमोहन राय एवं दिनेश्वर राय का 18 वर्षीय पुत्र रमेश राय एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से मुख्य मार्ग की ओर निकले थे। उनकी बाइक जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंची ही थी कि एक भूसा लदे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। इस घटना में ट्रक से कुचलकर मौके पर ही बृजमोहन कुमार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि रमेश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकलने में सफल रहा है।

chat bot
आपका साथी