जमीन का राजस्व देने में किसानों को हो रही परेशानी

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:19 PM (IST)
जमीन का राजस्व देने में किसानों को हो रही परेशानी
जमीन का राजस्व देने में किसानों को हो रही परेशानी

संवाद सूत्र, देसरी :

देसरी पंचायत के किसानों को देसरी के अलावा बगल के थाना नम्बर 445 और 446 की जमीन का राजस्व देने की व्यवस्था यहां के हाट स्थित कचहरी के भवन में विगत 60 वर्षो से थी पर अब यहां से राजस्व देने की व्यवस्था समाप्त कर चांदपुरा में कर दी गई है। किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में यहां के हरेन्द्र ¨सह, सहेन्द्र ¨सह, उमेश ¨सह, अशोक ¨सह आदि ने राजस्व मंत्री को पत्र भेजकर देसरी कचहरी में थाना नम्बर 445 और 446 का राजस्व जमा कराने की सुविधा पुन: बहाल कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी