शहर समृद्धि उत्सव का किया गया आयोजन

नगर पंचायत परिसर में गुरुवार को शहर समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 04:40 PM (IST)
शहर समृद्धि उत्सव का किया गया आयोजन
शहर समृद्धि उत्सव का किया गया आयोजन

वैशाली । नगर पंचायत परिसर में गुरुवार को शहर समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 138 वेंडरों की एक कमेटी बनाई गई। साथ हीं साथ महिलाओं का 54 समूह भी तैयार किया गया। उत्सव के दौरान आइसीडीएस, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, एएलएफ के कार्यकारी समिति, नगर मिशन प्रबंधन आदि विभाग ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक मो. अलाउद्दीन के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर शहर में जागरूक करने का काम किया। वहीं आसीडीएस की ओर से पर्यवेक्षिका लवली कुमारी और पावन आरती के नेतृत्व में सेविका सुधा कुमारी, सुभद्रा कुमारी समेत दर्जनों सेविका सहायिकाओं ने गोद भराई और अन्नप्राशन के साथ साथ सरकार द्वारा आइसीडीएस के माध्यम से चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने मौजूद महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आजीविका के तहत सभी महिलाएं समूह बनाकर सरकार की योजना का लाभ ले सकती है। सरकार शहर के समृद्धि के लिए कई सारी योजना के साथ साथ ऋण देने की भी व्यवस्था कर चुकी है। वहीं नगर अध्यक्ष नवीन कुमार ने जनधन योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,जीवन ज्योति योजना,न्यूट्रीशन मिशन,उज्ज्वला योजना के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, वार्ड पार्षद हृदय कुमार, मो. शमशाद, मो. नसरुल्लाह, पूर्व वार्ड पार्षद प्रमोद पंजियार, सामाजिक कार्यकर्ता मो. नन्हें खान, रामकुमार समेत सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी