गणेश चतुर्थी को ले श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

वैशाली। महुआ प्रखंड क्षेत्र के गो¨वदपुर बाजार में गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर आयोजित हो रहे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Aug 2017 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 Aug 2017 06:59 PM (IST)
गणेश चतुर्थी को ले श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
गणेश चतुर्थी को ले श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

वैशाली। महुआ प्रखंड क्षेत्र के गो¨वदपुर बाजार में गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर आयोजित हो रहे नौ दिवसीय गणेश पूजा सह उत्सव को ले शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में कलश-यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में कुल 1001 कुमारी कन्याएं एवं अन्य श्रद्धालु महिलाएं शामिल थीं।

बैंड-बाजे के साथ निकाली गई यह कलश यात्रा गो¨वदपुर बाजार से निकाली गई यह कलश-यात्रा ¨सघाड़ा दुर्गा स्थान होते हुए वाया नदी किनारे स्थित नर¨सह धाम ¨सघारा पहुंची। जहां यज्ञ के आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच गंगाजल से भरे सभी कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित कराया गया।

कलश यात्रा में दशरथ साह, पंचायत समिति सदस्य विजय ठाकुर,राजकुमार साह, पप्पू साह, पंकज कुमार, अंकज शाह, रवि कुमार, ब्रीन कुमार, अमरजीत कुमार, संजीत कुमार, पारस कुमार, शंभु सदाशिव आदि सहित आयोजन समिति के अन्य लोग भी शामिल थे। लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कलश-यात्री गो¨वदपुर बाजार स्थित विशाल मार्केट पहुंचे। जहां पर नौ फीट ऊंची बनाई गई गणेश जी की भव्य प्रतिमा के निकट पूजन आरंभ किया।

chat bot
आपका साथी