वैशाली में बदमाशों ने ऑनलाइन शॉपिंग अॉफिस से चाकू के बल पर लूटे पांच लाख रुपये Vaishali News

वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने रविवार की सुबह पांच लाख रुपये लूट लिए। बाइक से आए अपराधियों ने एक अॉनलाइन शॉपिंग अॉफिस में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 12:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 12:40 PM (IST)
वैशाली में बदमाशों ने ऑनलाइन शॉपिंग अॉफिस से चाकू के बल पर लूटे पांच लाख रुपये Vaishali News
वैशाली में बदमाशों ने ऑनलाइन शॉपिंग अॉफिस से चाकू के बल पर लूटे पांच लाख रुपये Vaishali News
वैशाली, जेएनएन। जिले में अपराध चरम पर है। इसका जीता-जागता उदाहरण रविवार को जंदाहा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां बेखौफ बदमाशों ने चाकू दिखाते हुए विमल प्लाजा के पास ऑनलाइन कूरियर ऑफिस से पांच लाख 23 हजार 770 रुपये लूट लिए। वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई है। जंदाहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है।


जंदाहा थाना क्षेत्र के जंदाहा बाजार के विमल प्लाजा स्थित दिल्ली वेरी अॉनलाइन का कूरियर अॉफिस है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे बाइक से आए दो बदमाश चाकू दिखाते हुए कार्यालय के अंदर घुस गए। उनका मुंह कपड़े से ढका था। इस दौरान उन्होंने अॉफिस के अंदर रखे लॉकर से पांच लाख 23 हजार 770 रुपये लूट लिए।

अपराधियों के पास चाकू होने के कारण वारदात का विरोध कोई कर्मी नहीं कर पाया। वारदात को अंजाम देने के बाद दो बदमाश पल्सर बाइक पर सवार तीसरे के पास आए और पटोरी रोड की ओर भाग निकले। लुटेरों के फरार होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर जंदाहा थाने की पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है। वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
chat bot
आपका साथी