नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई गीत-संगीत प्रतियोगिता

कककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककककक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:18 PM (IST)
नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई गीत-संगीत प्रतियोगिता
नवोदय विद्यालय में आयोजित हुई गीत-संगीत प्रतियोगिता

संवाद सूत्र, भगवानपुर:

वैशाली जवाहर नवोदय विद्यालय वाफापुर शर्मा में शुक्रवार को क्षेत्रीय स्तर के छात्र-शिक्षक म्यूजिक प्रतियोगिता हुई। समारोह का उद्घाटन विद्यालय के उपाचार्य डॉ एके ठाकुर, विख्यात तबला वादक शमशेर बहादुर ¨सह, अनुपम कृष्ण,कृष्ण कुमार सिन्हा, डॉ सोनालू श्रीवास्तव, देवानंद ठाकुर, रवि प्रभाकर ने संयुक्त रूप से किया। पटना संभाग के बंगाल, झारखंड एवं बिहार के नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में सुर, ताल, लय आदि में समान 20 -20 अंकों के कुल 100 अंकों की प्रतियोगिता से प्रतिभागियों को गुजरना पड़ा। जजों ने अपना फैसला सुनाते हुए छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर वोकल में कटिहार क्लस्टर की प्रेरणा विशाल, शिक्षक वर्ग में पटना क्लस्टर के हरिशंकर प्रसाद, वादन में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान चंदन कुमार पंटना क्लस्टर तथा शिक्षक वर्ग में डॉ रवि रंजन कुमार कटिहार ने बाजी मारी। सहयोगी वर्ग में शिक्षकों में अभिजीत कुमार वर्दमान क्लस्टर तथा अजय कुमार पटना संभाग को चुना गया।

मालूम हो कि पूरे भारत के नवोदय विद्यालय के प्रत्येक संभाग से चुने गए एक-एक सफल छात्र छात्राओं एवम शिक्षक का जवाहर नवोदय विद्यालय ऑडिटोरियम नोएडा में आगामी 26 नवंबर को आल इंडिया जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी