इंटर की परीक्षा में कालेज टापर वर्षा को किया गया सम्मानित

इंटर की परीक्षा में कालेज टापर वर्षा को किया गया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:05 PM (IST)
इंटर की परीक्षा में कालेज टापर वर्षा को किया गया सम्मानित
इंटर की परीक्षा में कालेज टापर वर्षा को किया गया सम्मानित

इंटर की परीक्षा में कालेज टापर वर्षा को किया गया सम्मानित

संवाद सहयोगी, महनार : महनार प्रखंड के चमरहरा गांव निवासी पत्रकार कृत्यानंद सिंह की सुपुत्री वर्षा कुमारी के इंटर 2022 परीक्षा में महनार प्रखंड के रामशरण राय महाविद्यालय की टापर बनने पर कालेज की ओर से सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय के निदेशक प्रो. संजय कुमार राय, सचिव शिव दयाल राय, इंटरमीडिएट के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार राय ने संयुक्त रूप से वर्षा कुमारी को रिस्ट वाच देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। बताया गया कि वर्षा कुमारी ने इंटर साइंस की 2022 परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार एवं कालेज का नाम रौशन किया है। सम्मान कार्यक्रम में संजय कुमार राय ने कहा कि वर्षा कुमारी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग अब बालिका शिक्षा को लेकर गंभीर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति में नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है। कहा कि वर्षा कुमारी यह सफलता प्रशंसनीय हैं। कालेज के सभी शिक्षकों ने वर्षा कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वर्षा कुमारी को सम्मान मिलने पर रामशरण राय महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय कुमार राय, प्राचार्य प्रमोद कुमार राय, शिक्षक विश्वनाथ राय, किशलय कांत, रत्नेश कुमार सिंह, जीतन झा, ईं. रविंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामनरेश सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, इंद्रमोहन सिंह, दादा गुणागर सिंह, राम विनय सिंह आदि ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी