काला बिला लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया विरोध

वैशाली। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र महनार के कर्मियों ने अपने लंबित वेतन, सातवां पे कमिशन कि सुविधा

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 02:50 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 02:50 AM (IST)
काला बिला लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने जताया विरोध

वैशाली। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र महनार के कर्मियों ने अपने लंबित वेतन, सातवां पे कमिशन कि सुविधा देने, संविदा कर्मियों को स्थायी करने आदि मांगो को लेकर दूसरे दिन भी काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। सभी कर्मी 29 सितंबर को सीएस के समक्ष धरना देंगे । इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी संघ के नेता राकेश कुमार ¨सह ने पत्रकारों को बताया कि वे लोग 27 से काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे हैं। एएनएम, जीएनएम, महिला स्वास्थ्य कर्मी को वेतन आवंटन के आभाव में 6 माह से वेतन नही मिल रहा है जबकि नए एएनएम को भी 9 माह से वेतन नही मिल रहा है। जिससे इन सभी को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सभी संविदा कर्मी को स्थायी करते हुए एवं सभी संवर्ग के कर्मियों का सेवा संवर्ग नियमावली बनाकर प्रमोशन दिया जाए। सातवां पे कमिशन जो केंद्र सरकार ने एक अगस्त से लागू किया है, उस दिशा में भी बिहार सरकार ने कोई कदम नही उठाया है। अपने अगले आंदोलन के बारे में बताया कि उन लोगों की मांगे पूरी नही हुई तो दो अक्टूबर को वे लोग डीएम के समक्ष धरना देंगे। इस अवसर पर उज्वल किशोर, जमील अहमद, पंचानंद कुमार, प्रेम प्रताप ¨सह, शशि कान्त मिश्रा, हरी शंकर राय, प्रमोद कुमार सिन्हा, कृष्ण कान्त कुमार, रामचंद्र पासवान, पवन कुमार, सीताराम प्रसाद, रेणु कुमारी, प्रेमलता, अल्पना कुमारी, मुन्नी कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी