सोनपुर मेला : जब अलका याग्निक ने पूछा, 'कइसन बानी रउआ लोग?'

बिहार के सोनपुर में प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आरंभ हो चुका है। इसके पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगर अलका याग्निक ने अपनी शानदार प्रस्‍तुतियां दीं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 13 Nov 2016 09:20 AM (IST) Updated:Sun, 13 Nov 2016 07:43 PM (IST)
सोनपुर मेला : जब अलका याग्निक ने पूछा, 'कइसन बानी रउआ लोग?'

पटना [जेएनएन]। मंच से गूंजा, ''कइसन बानी रउआ लोग?'' ... और देर तक गूंजती रही तालियों की गड़गड़ाहट। मौका था हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का। शनिवार की देर रात इस कार्यक्रम में अलका याग्निक को सुनने भारी भीड़ उमड़ी। इसके पहले पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने मेले का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बिहार गौरव गान की भी प्रस्तुति हुई।

सोनपुर मेला के उद्घाटन के पहले दिन पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से पार्श्व गायिका अलका याग्निक ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया।आते ही उन्होंने दर्शकों से भोजपुरी में हालचाल पूछा, ''कइसन बानी रउआ लोग।'' इसके बाद ''तुम पास आए यू मुस्कुराएं...'' से आरंभ गीतों की महफिल में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां आती गईं। करीब दो घंटे का समय कैसेट बीता, किसी को पता ही नहीं चला।

भोजपुरी फिल्म के टॉप स्टार्स ने कहा - थैंक यू मोदी जी, कालाधन पर लगा दिया लगाम

chat bot
आपका साथी