चुनाव के बाद बढ़ी आपराधिक घटनाएं : डा. अच्युतानंद

वैशाली। बिहार विधान सभा चुनाव के पश्चात वैशाली जिले में बड़ी तेजी से आपराधिक घटनाएं एवं पु

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 10:20 PM (IST)
चुनाव के बाद बढ़ी आपराधिक घटनाएं : डा. अच्युतानंद

वैशाली। बिहार विधान सभा चुनाव के पश्चात वैशाली जिले में बड़ी तेजी से आपराधिक घटनाएं एवं पुलिस अत्याचार में वृद्धि हुई है। पुलिस महानिदेशक से महनार के पूर्व विधायक ने शिकायत की है।

पूर्व विधायक डा. अच्युतानंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है। पुलिस महानिदेशक को दिए गए ज्ञापन में पूर्व विधायक ने कहा है कि वैशाली जिले में एक ओर जहां लूट, डाकाजनी एवं हत्या की वारदातों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी जुल्म-ज्यादती करने पर उतारू है। वैशाली जिले के जंदाहा थाना के अरनिया गांव निवासी मिथुन कुमार ¨सह एवं अन्य ने हीरपुर के शिक्षक ¨वदेश्वर राम को, म¨हदवारा गांव निवासी नरेश ¨सह एवं अन्य ने जंदाहा बाजार के बैजू साह को, अरनिया गांव के अजय कुमार कुशवाहा एवं अन्य ने अरनिया गांव के ही मिथिलेश साह को तथा अरनिया गांव के ही दीपक कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा एवं अन्य ने जंदाहा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जेटी एवं उनके चाचा को बूरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय पुलिस-प्रशासन का संरक्षण भी मारपीट करने वाले लोगों को ही है। जिसके कारण लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति काफी रोष व आक्रोश है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक डा. अच्युतानंद के अलावा प्रदेश महामंत्री मनीनंद्र नाथ ¨सह, किसान मोर्चा के केएन ¨सह, अखिलेश शर्मा, संजीव गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, शत्रुध्न महतो, सिया राम ¨सह एवं किसान मोर्चा के जिला प्रभारी कुमार चंद्र मोहन आदि शामिल थे। सभी ने चुनाव के पश्चात घटित घटनाओं एवं लालगंज कांड के विरूद्ध दर्ज एफआईआर में फंसाये गए निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने एवं उक्त घटना में सम्मिलित सभी अपराधियों के विरूद्ध सख्त एवं शीध्र कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी