सगे भाई व भतीजी पर जानलेवा हमला

वैशाली। पूर्व से चले आ रहे पारिवारिक विवाद को लेकर एक भाई ने तेज धारदार हथियार से काटकर अपने ही सहो

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 07:36 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 07:36 PM (IST)
सगे भाई व भतीजी पर जानलेवा हमला

वैशाली। पूर्व से चले आ रहे पारिवारिक विवाद को लेकर एक भाई ने तेज धारदार हथियार से काटकर अपने ही सहोदर भाई एवं भतीजी की हत्या का प्रयास किया। गंभीर स्थिति में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया गया। जख्मी युवक प्रखंड शिक्षक बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शिक्षक के परिजनों का फर्दबयान दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव निवासी स्व. शुकदेव राय का पुत्र एवं अफजलपुर धोबघट्टी पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक अशोक कुमार शुक्रवार की सुबह अपने घर पर ही विद्यालय जाने के लिए चापाकल पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान उसका भाई संतोष कुमार चापाकल पर पहुंचा तथा उसे वहां से हटने को कहा। लेकिन शिक्षक ने इससे इंकार करते हुए स्नान करके ही हटने की बात कही। इतना सुनते ही संतोष आग बबूला हो उठा और जबरदस्ती उसे स्नान करने से रोक दिया। इस बात से खिन्न होकर अशोक कुमार ने अपने भाई को ऐसा करने से रोका। जिसके बाद संतोष ने उग्र रूप धारण कर लिया और घर के अंदर से तेज धारदार हथियार लेकर आ गया और अपने भाई के उपर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। अपने पिता पर तेज धारदार हथियार से प्रहार करते देख अशोक कुमार की पुत्री रितु रानी उसे बचाने दौड़ी। लेकिन भाई ने उस पर भी प्रहार कर दिया जिससे वह भी जख्मी हो गयी। पिता-पुत्री की चीख पुकार पर स्थानीय लोग इकट्ठे हो गये और उसके बाद उसके भाई को भगाकर गंभीर रूप से जख्मी पिता-पुत्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक अशोक कुमार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।

chat bot
आपका साथी