वैशाली महोत्सव का शानदार आगाज कल

संवाद सूत्र, हाजीपुर वैशाली महोत्सव 2015 का शानदार आगाज दो अप्रैल को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मु

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:27 PM (IST)
वैशाली महोत्सव का शानदार आगाज कल

संवाद सूत्र, हाजीपुर

वैशाली महोत्सव 2015 का शानदार आगाज दो अप्रैल को होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राम विलास पासवान, बिहार सरकार के जल संसाधन कृषि, सूचना एवं जन संपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं पर्यटन मंत्री डा. जावेद इकबाल अंसारी भाग लेंगे। मुम्बई के पाश्‌र्र्व गायक जावेद अली एवं हास्य कलाकार रविंद्र जानी समेत देश के कई जाने-माने कलाकार समारोह में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।

समारोह में उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय, वैशाली के सांसद रामा किशोर सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, राघोपुर विधायक सतीश कुमार, लालगंज विधायक अन्नु शुक्ला, वृश्णि पटेल, पातेपुर विधायक महेंद्र बैठा, महनार विधायक डा. अच्युतानंद, राजापाकर विधायक संजय कुमार, महुआ विधायक रविंद्र कुमार यादव, विधान पार्षद राजेंद्र राय, देवेश चंद्र ठाकुर एवं संजय कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 2 अप्रैल शाम 6 बजकर 30 मिनट पर होगा। जबकि समापन 3 अप्रैल रात्रि 10 बजे होगा। पहले दिन दो अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मछुआरा समूह के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक परंपरा पर आधारित चैता गीत से होगा। उसके बाद महावीर स्वामी की जीवन पर नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। जिसमें नीलम चौधरी के अलावा आम्रपाली संगीत नाट्य कला मंच के कलाकार भाग लेंगे। इसके अलावा इस मौके पर हिंदी तथा सूफी पा‌र्श्व गायन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुम्बई के पाश्‌र्र्व गायक जावेद अली एवं हास्य कलाकार रविंद्र जानी आदि कलाकार भाग लेंगे।

वहीं समारोह के दूसरे दिन तीन अप्रैल को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएसएफ की ओर से जाज बैंड, वैशाली संगीत कला मंच, मिन्टू रानी, ऋचा चौबे, असलम चिस्ती, उदय नारायण सिंह, अमिताभ नारायण एवं हास्य कलाकार रविंद्र जानी आदि कलाकार अपनी सुगम संगीत, गजल, सूफी गायन, भोजपुरी लोक गीत, पा‌र्श्व गायन नृत्य एवं हास्य की प्रस्तुति कर लोगों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है।

chat bot
आपका साथी