हटाए गये बिदुपुर थानाध्यक्ष शैलेश्वर

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : बिदुपुर थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद को कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर उन्

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 01:08 AM (IST)
हटाए गये बिदुपुर थानाध्यक्ष शैलेश्वर

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : बिदुपुर थानाध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद को कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर उन्हें थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए एसपी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि एक लूट कांड के मास्टरमाइंड नीरज कुमार को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का उन्हें आदेश दिया गया था लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। पुन: उन्हें दो दिनों की मोहलत दी गयी लेकिन उन्होने इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की। जबकि नीरज कुमार इस दौरान लगातार अपने घर में मौजूद था। यह कार्य में कोताही बरतने का गंभीर मामला है। इसी को लेकर उन्हें थानाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ लगातार शिकायत भी उन्हें मिल रही थी। एसपी ने कहा कि जो अच्छे कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा तथा जो कार्य में लापरवाही बरतेंगे उन्हें दंडित किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी