वैशाली के ऋतुराज को बुद्ध से जुड़े धरोहर की संरक्षा का जिम्मा

जागरण संवाददाता, हाजीपुर एशियाई देशों में महात्मा बुद्ध से जुड़े एतिहासिक धरोहरों की संरक्षा के उद्

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 10:17 PM (IST)
वैशाली के ऋतुराज को बुद्ध से जुड़े धरोहर की संरक्षा का जिम्मा

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

एशियाई देशों में महात्मा बुद्ध से जुड़े एतिहासिक धरोहरों की संरक्षा के उद्देश्य से गठित संस्था 'दी बुद्धिस्ट फोरम' ने वैशाली जिले के हाजीपुर में समाजसेवा से जुड़े ऋतुराज को बिहार से एकमात्र सदस्य बनाया है। महात्मा बुद्ध की धरती व महावीर की जन्मभूमि वैशाली से उनके सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सिद्धार्थ गौरी एवं सह संस्थापक डा. सत्यदीप गौरी ने ऋतुराज को संस्था का सदस्य बनाकर इस कार्य की जवाबदेही उन्हें सौंपी है। संस्था के उद्देश्य के तहत गौतम बुद्ध के विचारों और उनके कार्य को जन-जन तक पहुंचाने तथा उसके प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा।

ऋतुराज हाजीपुर में पिछले चौदह वर्ष से नारायणी सेवा संस्थान के सचिव के तौर पर सामाजिक सेवा से जुड़े हुए हैं। एशियाई देशों में थाइलैंड, बंगलादेश, भूटान सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से सलाहकार सदस्य बनाए जा चुके हैं। संस्था ने वैशाली में बुद्ध के धरोहर की संरक्षा पर काम कर रहे लोगों के बारे में उनकी पृष्ठभूमि तैयार करने के बाद उनके नाम का चयन किया। विदित है कि श्री ऋतुराज पिछले कई वर्षो से इस विषय पर लगातार काम कर रहे हैं और इसे देखते हुए संस्था ने सदस्य के तौर पर उनका चयन किया।

chat bot
आपका साथी