पातेपुर से लूटा गया ट्रक मुजफ्फरपुर में बरामद

संवाद सूत्र, पातेपुर : पातेपुर प्रखंड के तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच यादव चौक के समीप से गत 20 नवंब

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:23 PM (IST)
पातेपुर से लूटा गया ट्रक मुजफ्फरपुर में बरामद

संवाद सूत्र, पातेपुर : पातेपुर प्रखंड के तिसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच यादव चौक के समीप से गत 20 नवंबर की रात्रि लूटा गया छड़ लदे ट्रक को पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया है। तिसीऔता पुलिस को गुरुवार को यह कामयाबी मिली। लूट में प्रयुक्त तीन सफेद रंग की बोलेरो को भी ढूंढ निकालने में पुलिस कामयाब रही।

तिसीऔता थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने लूटेरा गिरोह का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है। गौरतलब होगा कि गत 20 नवंबर की रात सशस्त्र अपराधियों ने हथियार के बल पर पटना अगमकुंआ से छड़ लादकर खगड़िया के लिए जा रहे ट्रक बीआर 01 जी-0973 को तिसीऔता थाना क्षेत्र के यादव चौक के समीप से तीन सफेद रंग की बोलेरो पर सवार अपराधियों ने चालक व खलासी को हथियार दिखा कर ट्रक सहित अगवा कर लिया था। बाद में चालक व खलासी को नशा खिला कर बेहोशी की हालत में फेंक दिया था। 21 नवंबर को चालक धर्मेद्र कुमार ने होश आने पर उसने तिसीऔता थाने में हुई घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तिसीऔता थानाध्यक्ष श्री भारती ने इस कांड को चुनौती के रुप में लेते हुए अनुसंधान में तत्परता से जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना के चैनपुर फंदा गांव में छापामार कर छड़ से लदे ट्रक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया। वहीं लूट में प्रयुक्त तीन सफेद रंग की बोलेरो को भी पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों के बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है। वहीं सूत्रों ने बताया कि छापामारी में हथियार के साथ एक दर्जन से अधिक संदिग्ध पकड़े गए हैं। जांच प्रभावित होने को लेकर पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी