हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ का सघन जांच

जागरण संवाददाता, हाजीपुर हाजीपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों ने सघन जांच शुरू कर दिया

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:04 AM (IST)
हाजीपुर जंक्शन पर आरपीएफ का सघन जांच

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

हाजीपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों ने सघन जांच शुरू कर दिया है। सोनपुर रेल डिविजन के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मो. साकिब के निर्देश तथा प्रभारी निरीक्षक एके शाही की देखरेख में आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में जांच अभियान जोर शोर से चलाया। इस दौरान ट्रेन से उतरने वाले तथा यहां ट्रेन पकड़ने पहुंचे यात्रियों के बैग भी खंगाले। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ के जवानों ने इस अभियान को तेज कर दिया है।

दुर्गा पूजा व बकरीद के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन परिसर और ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी गयी है। रेलवे प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। आरपीएफ की इस जांच अभियान से अनाधिकृत व्यक्तियों पर आफत आ गयी है। क्योंकि वैसे लोगों की भी इस दौरान धर-पकड़ की जा रही है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एके शाही ने बताया कि स्टेशन के दोनों छोर पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है तथा उन्हें वहां से गुजरने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। चेकिंग के दौरान यात्रियों के बैग अथवा सामान की जांच भी की जा रही है। ताकि कोई विस्फोटक सामग्री आदि तो लेकर यात्रा नहीं कर रहा है। इसके अलावा स्टेशन के बाहरी इलाके में भी सादे लिबास में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। जो संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

chat bot
आपका साथी