आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 01:04 AM (IST)
आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में विधानसभा उप चुनाव संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने के मद्देनजर संपत्ति विरुपण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। वहीं पांच दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है।

एएसपी अरविंद गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही इसका सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। इस क्रम में प्रहलाद यादव व निशांत गांधी के विरुद्ध संपत्ति विरुपण का मामला दर्ज कराया गया है। वहीं बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाने के मामले में छह लोगों के विरुद्ध धारा 188/3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। चुनाव के दौरान शांति, विधि-व्यवस्था में खलल डालने की आशंका के मद्देनजर 66 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। उनमें 36 हाजीपुर नगर के व 30 सदर प्रखंड क्षेत्र के हैं। एएसपी श्री गुप्ता ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ने वाले बूथों पर पुलिस की खास नजर है। वैसे बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। मतदान के दौरान वहां सुरक्षा के खास इंतजाम कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी