धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाले 45 हजार

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:14 PM (IST)
धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाले 45 हजार

संवाद सूत्र, बिदुपुर

बिदुपुर थाने के चकसिकंदर बाजार स्थित एक एटीएम से उचक्कों ने दो दिनों के भीतर 45 हजार 4 सौ 38 रूपये की निकासी कर एक व्यक्ति के खाते के बैलेंस को शून्य कर दिया। इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में चकसिकंदर निवासी अरूण कुमार ने आरोप लगाया है कि उनका खाता सहदुल्लहपुर स्थित बैंक आफ इंडिया में है। गत 19 अप्रैल को राशि निकालने के लिए जब वे एटीएम में गये तो उनके खाते पर शून्य राशि दर्ज थी। जब उन्होंने अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल कर देखा तो पाया कि गत 14 अप्रैल एवं 15 अप्रैल उनके खाते से कुल 45 हजार 4 सो 38 रूपये की निकासी कर ली है। इस मामले में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विदित हो कि इसके लगभग एक माह पूर्व ही खजबत्ता के एक बैंक उपभोक्ता का कार्ड बदलकर उचक्कों ने चकसिकंदर एटीएम से राशि की निकासी कर ली थी। सूत्रों के अनुसार एटीएम केंद्र के पास उचक्कें मंडराते रहते हैं। वे पैसा निकालने के लिए आए हुए सीधे-सादे ग्राहकों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं।

chat bot
आपका साथी