अगले डेढ़ माह तक चौकस रहेगी प्रशासनिक व्यवस्था

By Edited By: Publish:Sun, 06 Oct 2013 12:04 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2013 12:04 PM (IST)
अगले डेढ़ माह तक चौकस रहेगी प्रशासनिक व्यवस्था

निज प्रतिनिधि, हाजीपुर

आगामी डेढ़ माह तक लगातार जारी पर्व-त्योहारों को देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चौकस रहेगी। जिसमें दशहरा, बकरीद, दीपावली, छठ एवं मुहर्रम पर्व शामिल है। प्रशासन के लिए यह परीक्षा की घड़ी है। सभी पूरे तौर पर मुस्तैद रहें, किसी तरह की असावधानी या चूक न हो। उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आगामी त्योहारों पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कही।

बैठक में उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिया। उन्होंने सभी स्तर के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था की जबावदेही निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने बिना विलंब सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस देना सुनिश्चित करने को कहा। बिना लाइसेंस के पूजा पंडाल एवं जुलूस पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। नये लाइसेंस देने में थाना स्तर से प्रस्ताव पर एवं पुलिस उपाधीक्षक की अनुशंसा पर अनुमंडल पदाधिकारी निर्गत करेंगे। लाइसेंस की शर्तो को अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक तय करेंगे। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर अधिनियम का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउड स्पीकर नहीं बजेंगे। इस दौरान अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा। हर पंडाल एवं जुलूस के लिए निर्धारित लाउड स्पीकर की अनुमति लेनी होगी। इसके लिए एसडीओ मानक तय करेंगे जो सभी के लिए अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जितने भी पूजा पंडाल है उनके लिए बिजली का कनेक्शन अनिवार्य होगा। कार्यपालक विद्युत अभियंता संबंधित थाना प्रभारी के सहयोग से अस्थायी कनेक्शन देना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत तारों की जांच कर फिटनेस प्रमाण पत्र विद्युत विभाग को देना होगा। फिटनेस अनिवार्य रूप से सभी पूजा पंडालों को लेना होगा। अग्नि संबंधित प्रमाण पत्र भी पूजा समितियों को लेना होगा। उन्होंने कहा कि जो पंडाल विद्युत एवं अग्नि से असुरक्षित होगी उन्हें अनुमति नहीं मिलेगी। जिलाधिकारी ने अश्लील नृत्य के संबंध में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि कहीं कुछ हुआ तो इसके लिए संबंधित बीडीओ एवं थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से जबावदेह होंगे। रावण वध जहां भी हो वहां सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित कर लिया जाये। उक्त स्थल पर बैरिकेटिंग, माईकिंग एवं अग्निनिरोध की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। एसडीओ एवं एसडीपीओ रावण वध कार्यक्रम में सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। मूर्ति विसर्जन के संबंध में डीएम ने कहा कि हर हाल में 15 अक्टूबर तक सभी पूजा समितियों को मूर्ति का विसर्जन करना अनिवार्य होगा। विसर्जन का समय सभी पूजा समितियों को निश्चित कर दिया जाये। विसर्जन स्थल पर प्रशासनिक प्लेटफार्म, दंडाधिकारी, पुलिस बल, गोताखोर एवं माईकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मेला में भी पुलिस पिकेट बने एवं वहां दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाये। गुमशुदा व्यक्तियों के लिए माईकिंग की व्यवस्था हो। पूरे त्योहार की अवधि में हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्थानीय प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो यह सुनिश्चित करेंगे कि चिकित्सा कर्मी एवं आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है या नहीं। जिलाधिकारी ने त्योहारों को देखते हुए सभी प्रशासनिक, चिकित्सा पदाधिकारी, पारामेडिकल कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दिया है। इस दौरान को किसी को भी अवकाश नहीं मिलेगा। पुलिस बल प्रतिनियुक्त स्थल पर है या नहीं इसकी जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे जो संबंधित थाना प्रभारी एवं डीएसपी को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां भी साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका हो के लिए संभावित लोगों को बांड डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक 8 अक्टूबर को महनार में 9 अक्टूबर को महुआ, नगर थाना एवं लालगंज में स्थानीय पूजा समिति के अध्यक्ष गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक करेंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी