अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जागरूकता रैली

सुपौल। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के के बैनर तले महिला पंतजलि भेलाही वार्ड नंबर 21 सुपौल की प्रशिक्षिका रीनावाला समद्दार एवं डा.बाबुल की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई।

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jun 2016 09:51 PM (IST)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जागरूकता रैली

सुपौल। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के के बैनर तले महिला पंतजलि भेलाही वार्ड नंबर 21 सुपौल की प्रशिक्षिका रीनावाला समद्दार एवं डा.बाबुल की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई। योग स्थल से मुख्य मार्ग होते हुए जगन्नाथ मिश्र कॉलेज, महावीर चौक, निराला नगर होते हुए मल्लिक चौक से पुन: योग स्थल भेलाही तक प्रभातफेरी निकाली गई। योग प्रशिक्षिका रीना वाला समद्दार ने सभी लोगों को योग प्राणायाम के विषय में जानकारी दी। प्राय:अधिकतर व्यक्ति गहरा सांस लेने के अभ्यस्त नहीं होते हैं। जिससे फेफड़ों का लगभग एक चौथाई भाग कार्य करता है। शेष तीन चौथाई भाग लगभग निष्क्रिय पड़ा रहता है। शहद की मक्खी के छते की तरह फेफड़ों में प्राय: सात करोड़ तीस लाख स्पंज जैसे कोंटक होते हैं। साधारण हल्का सांस लेने पर उनमें से लगभग दो करोड़ छिद्रों में ही प्राण वायु का संचार होता है। शेष पांच करोड़ तीस लाख छिद्रों में प्राणवायु न पहुंचने से ये निष्क्रिय पड़े रहते हैं। जिससे टीबी, खांसी, न्युमोनिया आदि रोगों से व्यक्ति आक्रांत हो जाता है। मौके पर चन्द्र भूषण मिस्त्री, मदन शर्मा, अनिल कुमार, रामविलास चौधरी, लालेश्वर पंडित, संजय मिश्र, मीरा देवी, ओंकार, राधेश्याम, फुलचंद, सेतु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी