सरायगढ़ जंक्शन से आसनपुर-कुपहा तक रेल पटरी का सीआरएस सफल

सुपौल। सरायगढ़ जंक्शन से आसनपुर-कुपहा रेलवे हॉल्ट तक नए रेलवे लाइन बिछाने का काम सही

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:11 AM (IST)
सरायगढ़ जंक्शन से आसनपुर-कुपहा तक रेल पटरी का सीआरएस सफल
सरायगढ़ जंक्शन से आसनपुर-कुपहा तक रेल पटरी का सीआरएस सफल

सुपौल। सरायगढ़ जंक्शन से आसनपुर-कुपहा रेलवे हॉल्ट तक नए रेलवे लाइन बिछाने का काम सही तरीके से हुआ है। दोनों स्टेशनों के बीच जांच के दौरान जहां कहीं कुछ कमियां मिली है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। कोसी नदी पर रेल ब्रिज बेहतर तरीके से बनाया गया। उसकी गहन जांच की गई। उक्त बातें पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने शुक्रवार को सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर कही। उन्होंने कहा कि दोनों स्टेशनों के बीच नई रेल लाइन, रेल ब्रिज तथा बीच-बीच में बने पुल का गुरुवार के दिन भर जांच की गई। काम बहुत अच्छा हुआ है। रेल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि सरायगढ़ जंक्शन के निर्माण में भी बेहतरी देखने को मिली है। रेल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा रेलवे हॉल्ट तक 13 किलोमीटर रेल लाइन की लंबाई है जिस पर स्पीड ट्रायल भी हो चुका है। जहां कहीं कुछ कमियां मिली उसमें तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया गया है और उसके बाद गाड़ी चलाने की स्वीकृति दे दी जाएगी।

रेल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि शुक्रवार को सरायगढ़ जंक्शन से राघोपुर रेलवे स्टेशन के बीच 11 किलोमीटर रेल पटरी का निरीक्षण होगा। बताया कि उस रेलखंड में 10 पुल है जिसमें 2 पुल में सुधार की जरूरत है। भारतीय रेल की पॉलिसी है कि आने वाले एक-दो वर्ष में सभी रेल खंडों पर 130 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलेगी और इसी को देखते हुए नई रेल लाइन का भी निर्माण कराया जा रहा है। रेल सुरक्षा आयुक्त ने सरायगढ़ जंक्शन से निकलकर गढि़या चौक पर एक बार फिर पूजा की तथा नारियल फोड़े। उसके बाद उन्होंने नारायणपुर हाल्ट से पश्चिम रेल पुल का गहन निरीक्षण किया। नारायणपुर रेलवे हाल्ट पर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों में विजय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। सीआरएस कार्यक्रम को देखने जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ जमा थी। सीआरएस कार्यक्रम को देखते हुए उक्त रेल खंड पर कई जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीआरएस कार्यक्रम के दौरान डीआरएम अशोक महेश्वरी सहित अन्य अधिकारी भी थे।

chat bot
आपका साथी