वर्चुअल बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए पार्टी नेता

सुपौल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला की वर्चुअल बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से जिलाध्यक्ष न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:11 AM (IST)
वर्चुअल बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए पार्टी नेता
वर्चुअल बैठक के जरिये कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए पार्टी नेता

सुपौल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला की वर्चुअल बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से जिलाध्यक्ष नलिन जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा सरोज रंजन पटेल ने कहा कि इस कोरोना काल एवं वार्ड के विभीषिका में सुपौल जिले की वर्चुअल बैठक में अच्छी उपस्थिति है। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी का महत्वपूर्ण अंग है। अन्नदाता किसान का सम्मान बढ़ाने और उनकी आमदनी दोगुनी करने वाले कार्यक्रम के तहत अबतक प्रधानमंत्री ने साढ़े 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया है। उन्होंने कहा जिन किसानों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें जागरूक करना हमारा प्रमुख कार्य है। बैठक में प्रदेश मंत्री शंकर ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री सह मोर्चा मनोज सिंह ने भी अपने विचार रखे। बैठक में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अशोक सम्राट ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फसल क्षति योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, मुख्यमंत्री बीज योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों के लिए अत्यंत ही लाभकारी है। बैठक में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शालिग्राम पांडे, रंजीत मिश्रा, रजनीश सिंह, शिव कुमार भगत, अनिल चंद्र वर्मा, चित नारायण मेहता, सुरेश प्रसाद सिंह, सत्यनारायण मंडल, प्रणव दास, मुकेश कुमार जायसवाल सहित कई लोग जुड़े एवं अपने-अपने विचार भी रखे।

chat bot
आपका साथी