जिले में पांच दिनों में संक्रमण के आए 228 नए मामले

सुपौल। सुपौल जिले में भी कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो चुका है। शनिवार को कोरोना संक्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:08 AM (IST)
जिले में पांच दिनों में संक्रमण के आए 228 नए मामले
जिले में पांच दिनों में संक्रमण के आए 228 नए मामले

सुपौल। सुपौल जिले में भी कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो चुका है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 52, रविवार को 77, सोमवार को 33, मंगलवार को 36 व बुधवार को 30 नए मामले आने के साथ जिलेवासी संक्रमण के फैलाव से भयभीत हैं। पांच दिनों में संक्रमण के कुल 228 नए मामले सामने आ चुके हैं। बुधवार को सुपौल से 09, राघोपुर से 06, बसंतपुर से 08, छातापुर से 02, त्रिवेणीगंज से 01, प्रतापगंज से 02, मरौना से 01, पिपरा से 01 कुल 30 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया है। संक्रमितों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के लिए आइसोलेशन सेंटर के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बेड रखे जा रहे हैं। जिले के चिन्हित आइसोलेशन सेंटर में संक्रमित मरीज रखे भी जाने लगे हैं । जिलाधिकारी ने जिले में सैंपलिग की रफ्तार बढ़ाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिया है। सैंपलिग में भी थोड़ी तेजी दिख रही है। अब तक सुपौल जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 781 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 537 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 244 एक्टिव मामले हैं। अब तक जिले में कुल 10225 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग की गई है। जिसमें 275 का जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी