सुपौल में 846 पदों के लिए 5656 नामांकन

--------------------------------------------- जागरण संवाददाता सुपौल सदर प्रखंड के 26 पंचा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:13 AM (IST)
सुपौल में 846 पदों के लिए 5656 नामांकन
सुपौल में 846 पदों के लिए 5656 नामांकन

--------------------------------------------- जागरण संवाददाता, सुपौल: सदर प्रखंड के 26 पंचायतों में 11वें व अंतिम चरण में 12 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को ले नाम निर्देशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिसमें सभी छह पदों के लिए 5656 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। प्रखंड क्षेत्र में जिन 846 पदों के लिए निर्वाचन का कार्य होना है उसमें मुखिया के 26 ,ग्राम कचहरी सरपंच के 26, पंच के 376 ,वार्ड सदस्य 376 ,पंचायत समिति सदस्य के 38 तथा जिला परिषद सदस्य के 4 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के विरुद्ध जिन 5656 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है उसमें मुखिया पद के लिए 201 ,वार्ड सदस्य के लिए 1735 ,पंचायत समिति सदस्य के लिए 280 ,ग्राम कचहरी के सरपंच के लिए 153, पंच पद के लिए 3216 तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए 71 अभ्यर्थी शामिल हैं । हालांकि अभी संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया की जानी है । इन दोनों प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद ही इस बात का सही सही पता चल पाएगा कि चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी रह गए हैं। फिलहाल गुरुवार से संवीक्षा का कार्य किया जा रहा है । जिसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर आयोग द्वारा निर्धारित है । संवीक्षा उपरांत 29 नवंबर को नाम वापसी तथा इसी दिन अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाना है।

--------------------------------------------------------

जिला परिषद सदस्य पद के लिए 71 अभ्यर्थियों ने भरा है पर्चा

प्रखंड क्षेत्र के 4 जिला परिषद सदस्य पद के लिए 71 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है ।सबसे अधिक अभ्यर्थी जिला परिषद के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या छह में दाखिल गया है ।इस निर्वाचन क्षेत्र से 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जबकि प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 से 17, आठ से 11 तथा 9 से 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।

chat bot
आपका साथी