मतदाता दिवस पर निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प

सुपौल। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता दिवस के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 06:35 PM (IST)
मतदाता दिवस पर निर्वाचन की गरिमा 
को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प
मतदाता दिवस पर निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प

सुपौल। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाता को पहचान पत्र दिया गया। वहीं प्रजातंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने का पाठ पढ़ाया गया। सरायगढ़ में मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 66 से लेकर 166 तक पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हाथ में संकल्प पत्र देकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने का वादा कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अर¨वद कुमार ने मतदान केंद्र संख्या 116, 117, 149, 150, 141, 147, 148 पहुंचकर मतदाताओं को चुनाव में मताधिकार प्रयोग करने के महत्व को बताया। मतदाता दिवस के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर से रैली का आयोजन किया गया जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी ने हरी दिखाकर विदा किया। रैली की अगुवाई शिक्षिका बबीता कुमारी, अखिलेश कुमार आदि कर रहे थे। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के उपस्थिति में निर्वाचन कार्यालय सहायक नित्यानंद भार्गव सहित बीएलओ ने दिव्यांग मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया। राघोपुर में यदुनाथ मध्य विद्यालय सिमराही बाजार से छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रताप यादव, विद्यालय प्रधान उमेश मंडल, ललितेश्वर रजक सहित छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे। वीरपुर में मतदाता दिवस पर टीसीपी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें अनुमंडल, प्रखंड, अंचल के कर्मियों के अलावा नए मतदाता, बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। एसडीओ की अगुवाई में अनुमंडल, प्रखंड, अंचल, शिक्षा विभाग के कर्मी एवं आम मतदाताओ ने स्वच्छ एवं निष्पक्ष एवं भेदभावपूर्ण मतदान करने, किसी प्रलोभन में नहीं आने की शपथ दिलाई गई। मौके पर बीडीओ देवनानंद ¨सह, सीओ शिवनंदन ¨सह, नीतू चौधरी, मु. मुस्तफा, राजेश कुमार, संजय शेखर आदि मौजूद थे। मरौना में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. मणिमाला कुमारी ने कहा कि प्रत्येक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम विशिष्ट यथा पेयजल, शौचालय, रैम्प एवम शेड, दिव्यांग और निश्शक्त मतदाताओं को विशेष सुविधा, ईवीएम में अतिरिक्त वीवीपैट की सुविधा, कोई मतदाता छूटे नहीं इसके लिए तत्पर रहना चाहिए। मौके पर प्रखंड, अंचल, मनरेगा, कृषि कार्यालय के कर्मी के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी