सरस्वती पूजा पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोड़रा स्थित उमाकांत संस्कृत विद्यालय के परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय समाजसेवी सुमित मिश्रा शिक्षक रमेश प्रसाद सिंह शिक्षक नवकांत झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद कक्षा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 05:47 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 05:47 PM (IST)
सरस्वती पूजा पर क्विज 
प्रतियोगिता का आयोजन
सरस्वती पूजा पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सुपौल। ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोड़रा स्थित उमाकांत संस्कृत विद्यालय के परिसर में सरस्वती पूजा के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजन की गई। कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय समाजसेवी सुमित मिश्रा, शिक्षक रमेश प्रसाद सिंह, शिक्षक नवकांत झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 10 के बच्चों के बीच में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित, हिदी, संस्कृत से जुड़े प्रश्नों की एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले नित्यानंद झा एवं गोपाल कुमार मिश्रा द्वारा प्रत्येक बच्चों से दस-दस प्रश्न पूछे गए। जिनमें से सर्वाधिक प्रश्न का जवाब देने के लिए कक्षा 9 की छात्रा संध्या कुमारी को प्रथम पुरस्कार, वर्ग 10 के सौरभ कुमार को द्वितीय पुरस्कार और वर्ग 8 के अमन कुमार को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल में नीतीश कुमार, नीरज कुमार, बबन कुमार, अमरेंद्र मिश्रा, अमरकांत झा, आशुतोष कुमार इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा।

chat bot
आपका साथी