जिलाधिकारी ने डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सुपौल। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिमलेश चौधरी को उच्चाधिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:25 PM (IST)
जिलाधिकारी ने डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने डीपीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सुपौल। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिमलेश चौधरी को उच्चाधिकारी के आदेश का अवहेलना महंगा पड़ा है। आदेश की अवहेलना किए जाने के बाबत जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटा के अंदर जवाब देने को कहा है। स्पष्टीकरण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी के ज्ञापांक 654 दिनांक 15.11.2018 के द्वारा डीपीओ बिमलेश चौधरी को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना का अतिरिक्त प्रभार लेने को कहा गया था। आदेश के बावजूद डीपीओ द्वारा स्थापना का अतिरिक्त प्रभार लेने से असमर्थ व्यक्त की गई थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा प्रभार नहीं लेने की कोशिश की गई। क्या इससे शिक्षा के कार्यक्रम संचालन की बाध्यता प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं होगी। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी