पत्रकार एकादश ने जीता फैंसी फ्रेंडली मैच

अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को पुलिस और पत्रकार के बीच फैंसी फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन डीएसपी गणपति ठाकुर औऱ एसडीओ विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर पत्रकार एकादश की टीम ने मैच की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:15 AM (IST)
पत्रकार एकादश ने जीता फैंसी फ्रेंडली मैच
पत्रकार एकादश ने जीता फैंसी फ्रेंडली मैच

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को पुलिस और पत्रकार के बीच फैंसी फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन डीएसपी गणपति ठाकुर और एसडीओ विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर पत्रकार एकादश की टीम ने मैच की शुरुआत की। पत्रकार एकादश की टीम ने 16 ओवर में आठ विकेट गंवाते हुए 208 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। वहीं पुलिस एकादश की टीम लक्ष्य से काफी दूर 16 ओवर में 9 विकेट गंवाते मात्र 102 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच का सेहरा पत्रकार एकादश के निरंजन वर्मा के सिर पर रहा। उन्होंने 31 रन बनाए और दो विकेट लिए। इस मैच के बेस्ट बैट्समैन त्रिवेणीगंज एसएचओ सुधाकर कुमार और बेस्ट बॉलर पुलिस एकादश के दीपक कुमार रहे। मौके पर डीएसपी गणपति ठाकुर ने कहा कि मैच का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच आपसी तालमेल सहयोग को भी विकसित करने के साथ-साथ आपसी समन्वय, अपराध की रोकथाम, सरकारी कार्यों के क्रियान्वयन, कुरीतियों से बचाव आदि कई मामलों पर पुलिस आम लोगों से संवाद कर उसे जागरूक करना है। मौके पर उपेंद्र चंदन, मनोज रौशन, हीरा सिंह, संत सरोज, कुमार करण लड्डू, प्रशांत कुमार, दीपक कुमार, सतीश कुमार आलोक आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी