सुपौल क्रिकेट एकेडमी ने केडीसीसी को 125 रनों से हराया

जागरण संवाददाता सुपौल स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अपर सचिव के आदेश के आलोक में सिविल सर्जन सुपौल ने जांचोपरान्त जिले में संचालित 17 जांच घरों को अवैध करार दिया है। इन अवैध जांच घरों की सूची सरकार के अपर सचिव को प्रेषित कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के अपर सचिव द्वारा न्यायालय से पारित आदेश का हवाला देते क्लीनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट 2010 एवं रूल्स 2012/201

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:15 AM (IST)
सुपौल क्रिकेट एकेडमी ने केडीसीसी को 125 रनों से हराया
सुपौल क्रिकेट एकेडमी ने केडीसीसी को 125 रनों से हराया

जागरण संवाददाता, सुपौल: जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित सीनियर डिवीजन के ए डिवीजन के पूल बी का आठवां मैच शुक्रवार को सुपौल क्रिकेट एकेडमी एवं केडीसीसी सुपौल के बीच चैनसिंहपट्टी स्थित मैदान पर खेला गया। इस मैच में सुपौल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 125 रन से केडीसीसी को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुपौल क्रिकेट एकेडमी की ओर से मिशु ने 90, राहुल ने 41, ऋषि राज ने 23 व प्रिस ने 17 रन का योगदान दिया। केडीसीसी सुपौल के गेंदबाज योगेंद्र ने 5 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट तथा रोहित ने 5 ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिया। 223 रन के जवाब में मैदान पर उतरी केडीसीसी सुपौल की टीम 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना पाई और वह 125 रन के अंतर से सुपौल क्रिकेट एकेडमी के हाथों पराजित हुई। केडीसीसी सुपौल की ओर से विनोद ने 11 व रोहित ने 9 रन का योगदान दिया। सुपौल क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज शहजादा ने 5 ओवर में 11 रन देकर छह विकेट, राहुल ने 5 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट तथा मिशु में 2 ओवर में 8 रन देकर दो विकेट लिया। सुपौल क्रिकेट एकेडमी के मिशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका विश्व चंदन और बादल ने निभाई।

chat bot
आपका साथी