पथरा में विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा स्थापना को ले निकाली कलशयात्रा

जिले के किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने को लेकर कृषि विभाग गंभीर बना हुआ है। इसकी रोकथाम को लेकर विभाग ने एक ऐप तैयार किया है। जिस ऐप के माध्यम से खेतों की निगरानी की जाएगी तथा खेतों में पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर उन्हें कृषि से संबंधित सभी योजनाओं से एक साल के लिए वंचित रखा जाएगा। जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने बताया कि खेतों में अवशेष जलाए जाने से न सिर्फ खेत की उर्वराशक्ति समाप्त होती है। बल्कि इसका कुप्रभाव वातावरण पर भी पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 05:34 PM (IST)
पथरा में विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा स्थापना को ले निकाली कलशयात्रा
पथरा में विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा स्थापना को ले निकाली कलशयात्रा

संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली(सुपौल): पिपरा प्रखंड के पथरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 9 में बने विश्वकर्मा बाबा की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी संवरी 151 कुंवारी कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिया। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानो भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी। गाजे-बाजे के साथ वैदिक मंत्रों के बीच चलते हुए कलश यात्रा पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया था। मुख्य सड़क से गुजरते कलश यात्रा को देखने के लिए उक्त सड़क से गुजर रहे राहगीर कुछ देर के लिए अवश्य रुक जाते। पीले परिधान में सजे श्रद्धालु के माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम ²श्य लग रहा था। कलश यात्रा पंडित आचार्य हरिवंश राय बच्चन के नेतृत्व में निकली जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए बेलानगर स्थित खेरदाहा नदी तक पहुंची। जहां कलश में जल भरा गया। इस दौरान पंडित आचार्य हरिवंश राय ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है। कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है। कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, साम्प्रदायिकता जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अन्त करना प्रत्येक मानव का दायित्व है। ये तभी संभव है हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे। कलश यात्रा में शामिल मुखिया रत्नेश कुमार, सरपंच मोहनलाल यादव, समिति मिथिलेश कुमार शर्मा, पूर्व समिति गंगाराम शर्मा, मनीष कुमार, विद्यानंद प्रसाद आर्य, प्रभुशरण सिंह, मनोज चौधरी, रितेश कुमार यादव, परशुराम शर्मा, छुतहरू शर्मा, वीरेन्द्र प्रसाद यादव, भूपेन्द्र प्रसाद यादव, रामस्वरूप शर्मा, शिवचन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, अरूण कुमार यादव, बिन्देश्वरी शर्मा, सुनील शर्मा आदि ने बताया कि रविवार व सोमवार को सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी