अपराध की योजना बना रहे एक को राघोपुर पुलिस ने दबोचा

सुपौल जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में 31 अक्टूबर को भाजपा की सांगठनिक बैठक होगी। बैठक में बूथ कमेटी के सदस्य सहित सभी मंडल प्रभारी सभी मंडल चुनाव प्रभारी जिले के वरिष्ठ नेता सहित अन्य शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने सोमवार को यह जानकारी देते बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में जिला संगठन प्रभारी जीवेश मिश्र होंगे। बताया कि बैठक में बूथ कमेटी के निर्माण पर विस्तृत चर्चा होगी तथा सभी सक्रिय सदस्य बूथ कमेटी निर्माण में सहयोग करें इसके लिए भी निर्णय लिए जाएंगे। जिलाध्यक्ष ने संबंधितों को उक्त बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 06:19 PM (IST)
अपराध की योजना बना रहे एक को राघोपुर पुलिस ने दबोचा
अपराध की योजना बना रहे एक को राघोपुर पुलिस ने दबोचा

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): प्रखंड क्षेत्र स्थित चंपानगर पंचायत में अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के क्रम में ही राघोपुर पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा। वहीं एक अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी देते एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सूचना मिली कि चंपानगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में धनंजय कुमार के घर अवैध हथियार के साथ अपराधी जमा हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बल के साथ उस स्थान पर पहुंचे और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक मास्केट, एक देसी कट्टा एवं जिदा कारतूस भी बरामद किया गया। वहीं एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई। जहां अपराधी सहित बाइक को थाना लाया गया। अपराधी की पहचान अर्जुन यादव उर्फ प्रमोद यादव के रूप में हुई है जिसे जेल भेज दिया गया है। कहा कि छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सरोज कुमार, हवलदार अनिल कुमार, सिपाही राजेश कुमार सहित चौकीदार राजबलि प्रसाद, चौकीदार चंद्रकिशोर यादव शामिल थे। प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी