आवंटन के बावजूद नहीं मिल पाता 300 लोगों को अनाज, लाभुकों में आक्रोश

एसएसबी के सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत रतनपुर थाना क्षेत्र के सातनेपट्टी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में शनिवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसबी के चिकित्सक डॉ. चैतन्या ने 200 मरीजों की जांचकर उन्हें दवा दी। इस बारे में एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:11 AM (IST)
आवंटन के बावजूद नहीं मिल पाता 300 लोगों को अनाज, लाभुकों में आक्रोश
आवंटन के बावजूद नहीं मिल पाता 300 लोगों को अनाज, लाभुकों में आक्रोश

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पिपराखुर्द पंचायत अंतर्गत 300 लोगों को आवंटन रहने के बाद भी जनवितरण की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है। विभागीय अधिकारी को इस बाबत बार-बार जानकारी देने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से ऐसे उपभोक्ता काफी निराश हैं। पंचायत के वार्ड नंबर 7, वार्ड नंबर 11 तथा वार्ड नंबर 4 में रहने वाले ऐसे उपभोक्ताओं ने बताया कि उन लोगों को कभी-कभार ही राशन दिया जाता है। विक्रेता दयाराम मंडल द्वारा बताया जाता है कि उन्हें जो राशन और किरासन का आवंटन होता है उसमें 300 लोगों का अनाज कम आता है। जिस कारण हर माह लाभुक बदल दिए जाते हैं। लोगों ने बताया कि कभी-कभी तो उन लोगों को दो-दो माह तक यह कहते हुए राशन किरासन नहीं दिया जाता है कि उनके नाम से जो आवंटन है वह किसके पास है इसका पता नहीं चल रहा है। अभी जुलाई तथा अगस्त माह के वितरण के समय भी 300 लोगों को उनके नाम पर निर्धारित यूनिट का राशन और किरासन नहीं दिया गया। लोगों ने बताया कि इस समस्या को स्थानीय मुखिया तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास बार-बार रखा जा रहा है। लेकिन हैरत की बात है कि कोई इस ओर ध्यान नहीं देकर सिर्फ आश्वासन देते रहते हैं। पूछे जाने पर विक्रेता दयाराम मंडल ने बताया कि उन्हें जो आवंटन दिया जाता है उसमें तीन सौ यूनिट कम रहने के कारण यह हाल बना है। उन्होंने बताया कि वितरण के समय जो लाभुक बाद में आते हैं उसको अनाज तथा किराशन नहीं मिल पाता है। बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामानंद द्विवेदी द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए आश्वासन भी मिला है। यहां यह बता दें कि पिपराखुर्द में सरकार के जनवितरण दुकान से मिलने वाले लाभ से वंचित रहने वाले 300 लोगों की कहानी काफी पुरानी हो चुकी है। इन लोगों का अनाज कहां जा रहा है कौन ऐसे लोग हैं जो 300 लोगों के अनाज को प्रत्येक माह रफा-दफा कर दे रहे हैं। इससे विभागीय अधिकारी को फिलहाल कोई लेना-देना नहीं रह गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सुपौल में रहने के कारण और जनवितरण की दुकान का निरीक्षण नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर भी इसी तरह की हालात बनी हुई है। राशन तथा किरासन से बार-बार वंचित हो रहे लोगों ने इस बार अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल से गुहार लगाते हुए इस समस्या का तत्काल समाधान कराने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी