पढ़ाई और लगन के बूते हासिल हुई सफलता

सुपौल। आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर पिपरा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:13 AM (IST)
पढ़ाई और लगन के बूते हासिल हुई सफलता
पढ़ाई और लगन के बूते हासिल हुई सफलता

सुपौल। आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर पिपरा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास छात्राओं के लिए विद्यालय परिसर में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत विद्यालय के निदेशक राजनंदन प्रसाद ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पास हुई छात्राओं को मिठाई खिला और आशीर्वाद देकर किया। इस मौके पर निदेशक ने कहा कि अच्छी पढ़ाई और अनुशासन का परिणाम है कि यहां के बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा। सफलता का श्रेय बच्चों को देते हुए कहा कि इनकी पढ़ाई और लगन के बूते कामयाबी मिल पाई। कहा कि इस परिणाम में हमारे शिक्षकों की मेहनत भी झलक रही है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सोनम प्रिया, स्नेहा सुमन, सोनाक्षी नारायण, सोनम राज और स्नेहा शाह सफल हुई हैं। छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजन को दिया।

chat bot
आपका साथी