तीसरे दिन भी पहलवानों ने दंगल में दिखाया दमखम

सुपौल। राघोपुर प्रखंड के प्रसिद्ध बायसी काली मेला में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:19 AM (IST)
तीसरे दिन भी पहलवानों ने दंगल में दिखाया दमखम
तीसरे दिन भी पहलवानों ने दंगल में दिखाया दमखम

सुपौल। राघोपुर प्रखंड के प्रसिद्ध बायसी काली मेला में आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती के तीसरे दिन शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ काली पूजा समिति के पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने अपने दमखम का अनुपम नजारा पेश किया। मधुबनी के बाबा नायक एवं बनारस के अरविन्द पहलवान के बीच मुकाबले में अरविन्द को हरा कर बाबा नायक विजयी हुए। बक्सर के राम विलास पहलवान एवं मेरठ के निदोष के बीच कड़े मुकाबले में निदोष ने फतह हासिल की। झांसी के वाजित पहलवान ने सुपौल के आशिफ पहलवान को हराया। वहीं संघर्षपूर्ण मुकाबला में मेरठ के निदोष ने पटना के काशी बिहारी को पराजित किया। इसी क्रम में मधुबनी के जितेंद्र बाबा ने कानपुर के महेंद्र पहलवान को पराजित कर पताका लहराया। क्षेत्र के प्रसिद्ध कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुश्ती के सफल आयोजन में काली पूजा व मेला समिति के अध्यक्ष पंस तारानंद यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुंवर, सचिव महानंद कुंवर, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता, संतोष कुमार मेहता सहित स्थानीय लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी