सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में भी बच्चों का दिखा दमखम

सीबीएसई द्वारा सोमवार को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। दसवीं के रिजल्ट में सुपौल जिले के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय से दसवीं की परीक्षा में 76 बच्चे सम्मिलित हुए थे। जिसमें 72 बच्चों ने अच्छे अंको से उत्तीर्णता हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 06:34 AM (IST)
सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में भी बच्चों का दिखा दमखम
सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में भी बच्चों का दिखा दमखम

सुपौल। सीबीएसई द्वारा सोमवार को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। दसवीं के रिजल्ट में सुपौल जिले के बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय से दसवीं की परीक्षा में 76 बच्चे सम्मिलित हुए थे। जिसमें 72 बच्चों ने अच्छे अंको से उत्तीर्णता हासिल की है। जवाहर नवोदय विद्यालय के आलोक आनंद 96.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर आए हैं। वह 95.6 फीसद अंक पाकर जयंत नंदन सिंह द्वितीय तथा 95.4 फीसद अंक पाकर निशि राज तीसरे स्थान पर रहे। आरएसएम पब्लिक स्कूल के नवनीत कुमार ने 95 फीसद अंक लाकर तथा अभिनव कुमार ने 94 फीसद अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। डीपीएस के यश जैन 93 फीसद तथा सिद्धार्थ कुमार 91 फीसद अंक लाकर पहले और दूसरे स्थान पर रहे। जबकि रोहित कुमार और निशांत सौरभ ने 88 फीसद अंक लाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी