एक नजर की पहली फाइल

वाहन चेकिग में वसूली गई जुर्माने की राशि बलुआ बाजार (सुपौल) ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत क्वाट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:28 PM (IST)
एक नजर की पहली फाइल
एक नजर की पहली फाइल

वाहन चेकिग में वसूली गई जुर्माने की राशि

बलुआ बाजार, (सुपौल): ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत क्वार्टर चौक के समीप मंगलवार की शाम ओपी प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिग के दौरान दर्जनों दो पहिया, चार पहिया गाड़ियों को रोककर जरूरी कागजात की जांच की गई। वाहन चालकों से जुर्माने की राशि लेकर व कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस दौरान सात हजार रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई।

-------------------------------------

लोगों ने जताया विरोध

पिपरा, (सुपौल): पिपरा हाट पर पंचम राज्य वित्त आयोग से बन रहे एनएच 106 पिपरा हॉट होते हुए हाथी गेट एवं कचहरी जाने सड़क पर मिट्टी भराई एवं ईट सोलिग सहित पीसीसी ढलाई में अनियमितता को लेकर लोगों ने विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। विरोध प्रकट करने वालों में हरि गोविद पौद्दार, सलमान, बमबम पौद्दार, संतोष मंडल, अमरदीप चौधरी, नीरज मंडल, बमबम स्वर्णकार, रामचरित्र साह, अरविद गुप्ता, नौशाद आलम, मनीष कुमार आदि थे।

-------------------------------------

आरोपित गिरफ्तार

छातापुर,(सुपौल): भीमपुर थाना पुलिस ने शराब मामले में फरार आरोपी उमर फारुक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला निवासी उमर फारूक पर भीमपुर थाना में कांड संख्या 75/20 दर्ज है। उसे पूर्णिया से गिरफ्तार किया गया है। उस पर मद्य-निषेध संशोधित अधिनियम 2018 के अंतर्गत धारा 30 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज है।

chat bot
आपका साथी