तबाही की बारिश से बेहाल हुआ जनजीवन

संवाद सूत्र करजाईन बा•ार(सुपौल) बुधवार रात से लगातार बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 05:02 PM (IST)
तबाही की बारिश से बेहाल हुआ जनजीवन
तबाही की बारिश से बेहाल हुआ जनजीवन

संवाद सूत्र, करजाईन बा•ार(सुपौल): बुधवार रात से लगातार बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बाजार से लेकर गांवों तक बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। देर रात से शुरू हुई बारिश से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। सड़क तालाब में तब्दील हो गई है, घर-आंगन में पानी भरा हुआ है। बारिश के कहर के सामने सरकार के आपदा से निपटने के पुख्ता इंतजामों के भी धराशाई नजर आ रही है। कोशी पूर्वी तटबंध से सटे भगवानपुर पुनर्वास, साहेवान, पिपराही, सातेनपट्टी, वैद्यनाथपुर, ढाढा, ढेना, रतनपुर सहित राघोपुर प्रखंड के परमानंदपुर, बायसी करजाईन आदि गांवों में बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। सड़कें पूरी तरह पानी में डूबा हुआ है। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश से इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। फसलें जलमग्न है। लोगों के घरों में पानी पहुंच चुका है। कई घर बारिश के चलते पानी के तेज बहाव में बह गए। बायसी चौक से उत्तर एनएच 106 के किनारे बसे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया, जिसके कारण आपसी विवाद भी हो रहा है। स्थानीय निवासी पप्पू कुमार, बालेश्वर साह, सोनू कुमार ने प्रशासन से अविलंब जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं क्षेत्र के केला उत्पादक किसान के साथ-साथ पशुपालक भी परेशान हैं।

chat bot
आपका साथी