नौकरी के नाम पर ठगी, बंजारों ने लगाई गुहार

सुपौल। नौकरी के नाम पर ठगी करने और राशि वापस मांगे जाने पर झूठे मुकदमों में फंसा दे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 01:03 AM (IST)
नौकरी के नाम पर ठगी, बंजारों ने लगाई गुहार
नौकरी के नाम पर ठगी, बंजारों ने लगाई गुहार

सुपौल। नौकरी के नाम पर ठगी करने और राशि वापस मांगे जाने पर झूठे मुकदमों में फंसा देने से आक्रोशित बंजारा समुदाय के लोगों ने गुरुवार को समाहरणालय द्वार पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन उपरांत समुदाय के लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वे लोग बंजारन आदिवासी समुदाय से आते हैं। पिछले करीब 70 वर्षों से वे लोग नगर परिषद वार्ड नंबर 19 में अस्थाई रूप से घर बनाकर रह रहे हैं। उन्हीं के समाज के दो युवकों ने 2014 में नौकरी के नाम पर मो हुसैन, मोहम्मद अब्दुल कादिर, मोहम्मद नौशाद से लाखों रुपए की ठगी कर ली। काफी दिन बाद नौकरी नहीं मिलने पर जब उन लोगों पैसा वापस मांगा तो दोनों ने उनलोगों को झूठे मुकदमों में फंसा दिया है। जिलाधिकारी को दिए आवेदन में दोनों पर मस्जिद मदरसा बनवाने के नाम पर भी समुदाय के लोगों से चंदा की राशि वसूली गई थी। परंतु आज तक मदरसा मस्जिद का निर्माण नहीं कराया गया है। लोगों ने दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कर दोषी दोनों युवकों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में मो. इदरीश,मो. माशूक, जरीना खातून, आसमा खातून,मो. शहजादा, मो. नजीर हुसैन, हसीना खातून, असमीना खातून समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी