बैठक से अनुपस्थित बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण

सुपौल। प्रखंड मुख्यालय के टीसीपी भवन में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसडीओ सह जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुपौल नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के कुल 81 मतदान केंद्रों के बीएलओ की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 06:48 PM (IST)
बैठक से अनुपस्थित बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण
बैठक से अनुपस्थित बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण

सुपौल। प्रखंड मुख्यालय के टीसीपी भवन में गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसडीओ सह जिला सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुपौल नदीमुल गफ्फार सिद्दिकी की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के कुल 81 मतदान केंद्रों के बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में 81 बीएलओ में से 12 बीएलओ अनुपस्थित थे। बैठक में सभी बूथों की समीक्षा करते हुए सभी बीएलओ को कड़ी चेतावनी देते हुए एसडीओ सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में 18 से 21 वर्ष के बीच के जिस मतदाता का नाम सूची में नहीं है उसे घर-घर जाकर जोड़ने का कार्य करें। कहा कि निर्वाचन आयोग सख्त है। 1 जनवरी 2017 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है उनका नाम अविलंब मतदाता सूची में जोड़े। जिनकी मृत्यु हो गई एवं ड्बल नाम व डिफेक्ट को फॉर्म भरकर सूची से हटा दें। किसी के दबाव में गलत कार्य न करें। अगर इस तरह की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि 23 जुलाई को विशेष दिवस पर सभी बीएलओ अपने बूथ पर कैंप लगाकर फॉर्म जमा करें। इससे पूर्व लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करें। वही बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि जो भी बीएलओ बैठक से अनुपस्थित है उसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुछ बीएलओ द्वारा पूर्व से ही कार्य में लापरवाही किया जाता रहा है जिसके चलते उनका वेतन भी रोका गया है। उन्होंने सभी उपस्थित बीएलओ से कहा कि समय पर प्रखंड कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करें। ताकि समय से जिला को रिपोर्ट भेजा जा सके।

chat bot
आपका साथी