कोसी का बढ़ा दवाब, धंसा गाईड बांध

सुपौल। कोसी नदी में रोड महासेतु से पूर्वी तटबंध के बीच 09 किलोमीटर की लंबाई में बना पूर्वी

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 03:01 AM (IST)
कोसी का बढ़ा दवाब, धंसा गाईड बांध

सुपौल। कोसी नदी में रोड महासेतु से पूर्वी तटबंध के बीच 09 किलोमीटर की लंबाई में बना पूर्वी गाईड बांध बुधवार के सबेरे 1800 मी. बिन्दु पर 15 फीट तक धंस गया। इसके धसते ही गाईड बाध के दक्षिण बसे लोगों में दहशत फैल गया है। लोगों ने इसकी सूचना तत्क्षण अधिकारियों को दी। अंचलाधिकारी शरत कुमार मंडल कोसी पुल के पीएम मनेन्द्र मिश्रा एनएचएआई अभियंता जगन्नाथ सिंह, संवेदक मनोज यादव, विमल कुमार सिंह आदि ने वहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तथा मरम्मत कार्य शुरू कराया। कार्य स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार के सबेरे गाईड बांध में अचानक कटाव लग गया। इस कारण बांध करीब 15 फीट लम्बाई तक 10 से 12 फीट नीचे धस गया। अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य तेज किया गया है। देर शाम तक क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा। सीओ ने कहा कि बांध पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मालूम हो कि 5 दिन पूर्व भी गाईड बांध में कटाव लगा था। डीएम, एसपी ने उसका निरीक्षण कर तत्काल मरम्मत का आदेश दिया था। यहां यह भी बता दें कि बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तथा जल संसाधन मंत्री का इस क्षेत्र में दौरा होना निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी