सात घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

सुपौल। मवेशी के लिए लगाए गए अलाव से उठी ¨चगारी ने दो परिवार के सात घरों को जलाकर राख कर डाला।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 04:38 PM (IST)
सात घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख
सात घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

सुपौल। मवेशी के लिए लगाए गए अलाव से उठी ¨चगारी ने दो परिवार के सात घरों को जलाकर राख कर डाला। घटना रविवार की रात जदिया थानाक्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत अंतर्गत राजगांव वार्ड नंबर 5 की है। जहां भीषण आगजनी की घटना में दो सगे भाई विजेंद्र साह तथा गुरचुन साह का आशियाना ही नहीं बल्कि सपने को भी जला कर राख कर डाला। इस घटना में पीड़ित दोनों परिवार के दो आवासीय घर के साथ चार अतिरिक्त घर सहित पंप सेट, सायकिल घर में रखा अनाज, जेवर, ऑटो, रिक्शा सहित 75 हजार नकद रुपये जल जाने की बात बताई जा रही है। वहीं इस आगजनी की घटना में विजेंद्र साह के पड़ोसी शिवन साह का भी एक घर आग की लपेट में आ जाने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के द्वारा पहले आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। किन्तु आग की लपट इस तरह से विकराल रूप धारण कर चुकी थी कि कई लोग जख्मी भी हो गए। बाद में दमकल को सूचना दी गयी। त्रिवेणीगंज से दमकल के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वही सोमवार की सुबह पंचायत के राजस्व कर्मचारी के द्वारा स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार के लिए इस कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे ही रात गुजराने की बेबसी बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी