बसंतपुर प्रखंड में एक नहरी बनी खास्ताहाल

करजाईन बाजार(सुपौल) बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर सहित आसपास की पंचायत में नहरी एवं मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 12:58 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 12:58 AM (IST)
बसंतपुर प्रखंड में एक नहरी बनी खास्ताहाल
बसंतपुर प्रखंड में एक नहरी बनी खास्ताहाल

करजाईन बाजार,(सुपौल): बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर सहित आसपास की पंचायत में नहरी एवं माइनर की सफाई नहीं होने से एवं नलकूप खराब होकर बंद पड़े होने से ये सुविधा किसानों के लिए सफेद हाथी ही बना रहा। एक तरफ किसानों की तरक्की के लिए योजनाओं के बड़े-बड़े दावों के बीच आज भी समुचित सिचाई सुविधा इस क्षेत्र के किसानों को नहीं मिल पा रही है। मुख्य अभियंता सिचाई सृजन सहरसा के अधीन पड़ने वाली राजपुर शाखा एवं इनसे निकलने वाली मधेपुरा उपशाखा, गम्हरिया उपशाखा नहरों में जिस समय पानी भी रहता है, वैसे समय में भी किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचता है। नहरों से निकलने वाली नहरी एवं माइनर की हालत लंबे समय से जर्जर होने के चलते किसान निराश हैं। नहरी एवं माइनर की हालत खस्ता होने से खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है।

--------------------------------

नल से नहीं टपक रहा जल करजाईन बाजार,(सुपौल): राघोपुर प्रखंड की कई पंचायत में सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का लाभ लोगों को अभी तक नहीं मिल रहा है। हर घर नल जल के कार्य की धीमी रफ्तार एवं सुस्ती से ग्रामीणों में अब रोष पनपने लगा है। पंचायत के लगभग सभी वार्डों में नल-जल योजना का हाल बेहाल है। ग्रामीणों के अनुसार वार्ड में जलापूर्ति के लिए पाइप महीनों पहले बिछाया गया है। लोगों के घरों में नल भी लगा दिया गया है, लेकिन पानी कब मिलेगा इस इंतजार में ग्रामीण टकटकी लगाए हैं।

-------------------------------

स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खस्ता

करजाईन बाजार,(सुपौल): भगवानपुर पंचायत में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। व्यवस्था की लापरवाही से यह उपस्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए सफेद हाथी बना हुआ है। साथ ही पंचायत में स्थित होम्योपैथिक अस्पताल लंबे समय से बंद पड़ा है। पंचायत में पशु अस्पताल नहीं होने से यहां के पशुपालकों को 15-से 20 किलोमीटर करजाईन या अन्यत्र जगह जाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी