स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड परिसर से लेकर बाजार स्थित गोल चौक तक स्वच्छता अभियान क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 11:55 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

सुपौल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखंड परिसर से लेकर बाजार स्थित गोल चौक तक स्वच्छता अभियान के तहत बीडीओ, सीओ, बीईओ एवं ज्ञानकुंज के स्कूल संचालक सहित स्कूली बच्चों ने झाड़ू चलाकर साफ सफाई की। सफाई अभियान में बीडीओ अलीशा कुमारी, सीओ मु. अली अहमद, बीईओ रामचंद्र यादव, पप्पू कुमार जायसवाल, अरुण कुमार जायसवाल के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय के बच्चों ने सफाई अभियान में शामिल होकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। सफाई अभियान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। विद्यालयी बच्चों द्वारा इस तरह सफाई अभियान में शामिल होना प्रशंसनीय कार्य है। इससे लोगों में एक अच्छा सन्देश जाएगा। जिससे आम लोग भी इस अभियान में शामिल होकर गांव मोहल्ले आदि को साफ कर स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करेंगे। बीडीओ ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा इस सफाई अभियान में शामिल होकर आम लोगों में प्रेरणा देने का काम किया है। अगर इसी तरह सभी विद्यालय परिवार स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दे तो लोगों में अच्छा सन्देश जाएगा।

chat bot
आपका साथी