एकडरा प्राथमिक विद्यालय का घर तोड़कर ले गए बदमाश

-घटना का वीडियो हो रहा वायरल विद्यालय प्रधान ने की बीईओ से शिकायत ----------------------

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 12:51 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 12:56 AM (IST)
एकडरा प्राथमिक विद्यालय का घर तोड़कर ले गए बदमाश
एकडरा प्राथमिक विद्यालय का घर तोड़कर ले गए बदमाश

-घटना का वीडियो हो रहा वायरल, विद्यालय प्रधान ने की बीईओ से शिकायत

-------------------------------------- संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिसौनी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय एकडरा को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश जबर्दस्ती तोड़ कर ले गए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर विद्यालय प्रधान मु. अख्तर अली ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह यादव से लिखित शिकायत की है।

विद्यालय प्रधान ने बताया है कि सिसौनी पंचायत के वार्ड नंबर 07 और 08 में 35 वर्षों से विद्यालय चल रहा है। विद्यालय के नाम से जमीन भी है। वार्ड संख्या 8 के निवासी चंदर यादव ने अपनी जमीन विद्यालय के नाम से एक कट्ठा 16 धूर 2015 में रजिस्ट्री की है। जिस कागजात पर विद्यालय प्रधान अख्तर अली और गवाह में रामू यादव ने अपने-अपने हस्ताक्षर किए हैं। बताया कि शिक्षकों की संख्या 08 और नामांकित बच्चों की संख्या 112 है। विद्यालय की जांच बराबर किसी न किसी पदाधिकारी के द्वारा की जा रही है। बताया कि विद्यालय का निर्माण कार्य समग्र शिक्षा योजना से कराया गया था। नीचे में पिलर और ऊपर में चदरा देकर निर्माण किया गया था। जमीनदाता चंदर यादव ने भी बताया कि दिन में ही नाव पर सवार होकर एक दर्जन लोग आए और स्कूल को तोड़ने लगे। जब इसकी जानकारी हमलोगों को हुई तो प्रतिरोध करने के लिए कुछ लोग इक्कठा होने लगे। ग्रामीणों के इक्कठा होने की भनक उन्हें लग गई और आनन फानन में सभी घर तोड़ रहे लोग पिलर छोड़ चदरा और बांस-बल्ला नाव पर लाद कर भाग निकले। बताया कि वार्ड संख्या 07 और 08 सिसौनी छिट कोसी के कछार पर बसा हुआ है और विद्यालय भी वहीं अवस्थित है। विद्यालय प्रधान ने बताया कि विद्यालय को तोड़ कर ले जाने से शिक्षकों और स्कूली बच्चों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलने से कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में जमीन दाता के दरवाजे पर स्कूल का संचालन किया जा रहा है जो बांध से पश्चिम में है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह यादव से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा कि शिकायत मिली है। विभाग स्तर से भी हम कार्रवाई कर रहे हैं। बताया कि विद्यालय प्रधान को थानाध्यक्ष को आवेदन देने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी