छह मवेशी के साथ तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा

सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के सीमा चौकी एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के सीमा चौकी बनैलीपट्टी ने मंगलवार की रात छह भैंस के साथ एक तस्कर को भारतीय प्रभाग में पकड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:06 AM (IST)
छह मवेशी के साथ तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा
छह मवेशी के साथ तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा

सुपौल। एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के सीमा चौकी बनैलीपट्टी ने मंगलवार की रात छह भैंस के साथ एक तस्कर को भारतीय प्रभाग में पकड़ा है। कमांडेंट 45 वीं बटालियन एचके गुप्ता ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 201 के समीप एक विशेष टीम का गठन करते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एस डोलेन सिंह के नेतृत्व में हवलदार सिकंदर कुमार साव, विकास कुमार तिवारी, कांस्टेबल रमत पारटे , शिव शरण पटेल और कदम गजानन तैनात किया गया। एक व्यक्ति द्वारा छह मवेशियों के साथ सीमा पार करने की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया गया। सारे मवेशियों तथा तस्कर को उचित कार्यवाही के साथ बसमतिया थाने को सुपुर्द किया गया। कारोबारी की पहचान शंकर कुमार, गांव बनैलीपट्टी, जिला सुपौल के रूप में की गयी है।

chat bot
आपका साथी