कोरोना के मिले 30 नए मामले, एक्टिव केस 178

कोरोना मंद पड़ता नजर आ रहा है। अब इसके नए मामले के आंकड़ों में उतार आ रहा है। सुपौल जिले में शनिवार को कोरोना के 30 नए मामले मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 06:14 PM (IST)
कोरोना के मिले 30 नए मामले, एक्टिव केस 178
कोरोना के मिले 30 नए मामले, एक्टिव केस 178

जागरण संवाददाता, सुपौल : कोरोना मंद पड़ता नजर आ रहा है। अब इसके नए मामले के आंकड़ों में उतार आ रहा है। सुपौल जिले में शनिवार को कोरोना के 30 नए मामले मिले हैं। ये मामले 3828 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं। इस दौरान 47 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। फिलहाल, कोरोना की जांच फिर से बढ़ा दी गई है। इधर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। बावजूद इसके अभी भी लोग बिना मास्क घर से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थिति यह है कि मास्क को लेकर प्रशासन कार्रवाई करने को मजबूर है। शहर के चौक-चौराहों पर बिना मास्क वालों से जुर्माने भी वसूले जाते हैं, लेकिन बिना मास्क वालों के रवैये में सुधार नहीं हो पा रहा है। -------

एक्टिव केस बचे 178 तीसरी लहर में सुपौल जिले के लिए यह अच्छी खबर है कि एक्टिव केस का ग्राफ अब नीचे खिसकता जा रहा है। शनिवार को यह नीचे खिसककर 178 के आंकड़े पर आ गया है। ये एक्टिव केस बसंतपुर प्रखंड में नौ, छातापुर और राघोपुर में 18-18, किसनपुर और निर्मली में सात-सात, पिपरा में 26, प्रतापगंज में 14, सरायगढ़-भपटियाही और मरौना में 11-11, सुपौल में 39 एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड में 16 एक्टिव केस हैं। शेष दो केस दूसरे जिले के हैं। --------

17618 हुए अब तक पाजिटिव

कोरोना की पहली लहर से अब तक 15 लाख 69 हजार 979 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 17 हजार 618 पाजिटिव पाए गए। वहीं अबतक 17 हजार 366 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। वहीं 01 हजार 785 सैंपलों का जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

chat bot
आपका साथी