मोतियाबिंद पर लिखी किताब का विमोचन

सुपौल। आंख की प्रमुख बीमारी मोतियाबिंद पर सुपौल निवासी डॉ. शशि मोहनका द्वारा लिखित किताब मोतियाबिंद,

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 05:31 PM (IST)
मोतियाबिंद पर लिखी किताब का विमोचन

सुपौल। आंख की प्रमुख बीमारी मोतियाबिंद पर सुपौल निवासी डॉ. शशि मोहनका द्वारा लिखित किताब मोतियाबिंद, लक्षण, कारण, बचाव, इलाज का विमोचन समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार मंजू वर्मा द्वारा किया गया। पटना के कदमकुआ स्थित विलास नेत्रालय में आयोजित इस समारोह में प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. मंगतू राम एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएन सिंह भी उपस्थित थे। डॉ. मोहनका ने बताया कि इस छोटी पुस्तिका में बहुत ही सरल शब्दों में मोतियाबिंद बीमारी क्या है यह बताया गया है। साथ ही साथ इसमें बताया गया है कि इस बिमारी के क्या क्या लक्षण हैं, कैसे इसको पहचानेंगे, मोतियाबिंद किन किन प्रमुख कारणों से होता हैं। डा. मोहनका ने इस किताब में बताया है कि मोतियाबिंद से बचाव के लिए क्या उपाय करना चाहिए तथा अगर मोतियाबिंद हो जाता है तो उसका क्या इलाज है। डॉ.मोहनका ने आशा व्यक्त की कि उनकी यह पुस्तिका लोगों के लिए काफी अधिक लाभदायक होगी। विमोचन समारोह में अमर अग्रवाल, रमेश चंद गुप्ता, निर्मल अग्रवाल, ओपी टिबड़ेवाल, पीके अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, अनिल सिंघानिया, सवालमल ड्रोलिया सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी