रतौली को हरा सुपौल ने कप पर जमाया कब्जा

सुपौल। पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत स्थित बथनाहा में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्वामी विव

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 05:27 PM (IST)
रतौली को हरा सुपौल ने कप पर जमाया कब्जा

सुपौल। पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत स्थित बथनाहा में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सुपौल ने रतौली को 9 विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रतौली की टीम मात्र 45 रनों पर आल आउट हो गयी। जिसमें बल्लेबाज अविनाश 17 रन तथा मनोज ने 12 रनों का योगदान दिया। सुपौल की ओर से सावन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। जवाब में उतरी सुपौल की टीम 8.3 ओवर में 1 विकेट गंवा कर मैच जीत लिया। मैच समाप्ति के बाद एक समारोह आयोजित कर विजेता व उप विजेता टीम को कप प्रदान किया गया। विजेता टीम को कप तथा 51 सौ रूपये की राशि प्रदान करते हुए स्थानीय मुखिया विरेन्द्र मंडल ने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है। इसलिए हार से निराश एवं जीत से अति उत्साहित भी नहीं होना चाहिए। क्योंकि हार में ही जीत की पटकथा लिखी रहती है। बोले कि खेल से आपसी भाईचारा के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है। खेल अनुशासन का पाठ भी पढ़ाता है। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब सुपौल के सावन, मैन ऑफ द सीरीज रतौली के कप्तान सुदर्शन सिंह को दिया गया। उद्घोषक के रूप में आनंद पाठक, निर्णायक के रूप में संतोष कुमार व मुकेश कुमार तथा स्कोरर में सुधीर कुमार थे। मौके पर इन्द्र भूषण मंडल, सुरेश मंडल, मो. जाकिर, गरीब नाथ मंडल, हेमंत व्यास, जय शंकर प्रसाद, बेचन मंडल, सुनील कुमार, राज किशोर कुमार, मनोज कुमार, सुभाष कुमार, शंकर मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी