राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाने को ले रैली

सुपौल। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाने को ले समेकित बाल विकास सेवाएं आईसीडीएस निदेशालय पटना के निर्देश प

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 05:41 PM (IST)
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाने को ले रैली

सुपौल। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाने को ले समेकित बाल विकास सेवाएं आईसीडीएस निदेशालय पटना के निर्देश पर सदर बाल विकास परियोजना से जुड़ी नप की सेविकाओं द्वारा शुक्रवार को नगर में रैली निकाली। रैली निकालने से पूर्व सीडीपीओ विनिता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ निचले तबके तक पहुंचती है। उसी कड़ी में जन हित में जारी किए निर्देश पर बेहतर पोषण विकास की पूंजी है। यह कार्यक्रम 1 से 7 सितंबर 2015 तक मनाया जाएगा। उन्होंने सेविकाओं को कहा कि अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जागरूकता के तहत एनीमिया क्या है, इसकी सही जानकारी दी जाए तथा इसका उपाय भी बताया जाए। उन्होंने कहा कि हरी पत्तेदार सब्जी खाओ, एनीमिया दूर भगाओ यह कह कर सेविकाओं की रैली को रवाना किया। रैली में पर्यवेक्षिका एवं विडास्ट के प्रभा पांडे ने भाग लिया। रैली के दौरान एलएस एवं सेविका के द्वारा नारा लगाने में स्तनपान कराना है, कुपोषण मिटाना है। कुपोषण को मिटाना है, स्वस्थ बिहार बनाना है आदि कई नारे लगाये गए। मौके पर एलएस चन्द्रिका कुमारी, नूतन कुमारी, नीलम कुमारी, सुचित्रा कुमारी, रंजना कुमारी, रोशन जहां सहित सेविका-सहायिका मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी