कार्यशाला में बाल विवाह व मानव व्यापार पर चर्चा

सुपौल। प्रखंड के टीसीपी भवन में शुक्रवार को समेकित बाल संरक्षण परवरिश एवं मानव व्यापार पर एक दिवसीय

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 06:40 PM (IST)
कार्यशाला में बाल विवाह व मानव व्यापार पर चर्चा

सुपौल। प्रखंड के टीसीपी भवन में शुक्रवार को समेकित बाल संरक्षण परवरिश एवं मानव व्यापार पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रमुख डोमी पासवान ने किया। जिला बाल संरक्षण इकाई सुपौल के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत ने कहा केंद्र तथा राज्य सरकार बच्चो को संरक्षण अधिकार और पोषण पर कई कार्य कर रही है। उन्होंने बाल अपराध, बाल विवाह, बाल कुपोषण, तथा बाल शोषण पर विस्तार से चर्चा की। कार्यशाला मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जेपी साह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गुणशीला देवी, वाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नीलम कुमारी, बीइओ मनोज कुमार वर्मा, पर्यवेक्षिका सुनिता कुमारी, वंदना कुमारी, रंजीता कुमारी, बवीता कुमारी, रेखा आर्या, रंजू कुमारी, आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी